व्यायाम शिक्षकों भिन्न मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में सरगुजा संभाग शामिल

            सरगुजा संभाग के व्यायाम शिक्षक अपने अधिकार मांगों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शामिल


         छग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ कार्यकारिणी बैठक रविवार को मां विंध्यवासिनी की नगरी धमतरी में सम्पन्न हुई। जिसमे पूरे छग प्रदेश के लगभग 200 पदाधिकारियों ने सिरकत किया। दूरस्थ क्षेत्र बलरामपुर, अम्बिकापुर, सूरजपुर, रायगढ़, बीजापुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग,बालोद , जगदलपुर शक्ति, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी आदि जिलो से जिला अध्यक्ष व सचिव तथा बडी संख्या में प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक मे संघ के संरक्षक प्रकाश ठाकुर , सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष हरीश देवांगन, महासचिव पीताम्बर पटेल , कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, संगठन सचिव कमल किशोर निकुंज, विजय चौहान एवं प्रदेश पदाधिकारीयो के आतिथ्य में संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे संरक्षक महोदय ने संघ की एकता पर बल देते हुए व्यायाम शिक्षको द्वारा राजधानी में महासम्मेलन की बात कहते हुए पूरे छग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारीगणो को सक्रियता के लिए बल दिया और धमतरी जिले की मेजबानी की खुलकर प्रशंसा किये। प्रदेशाध्यक्ष ने 20 जिले से आए समस्त व्यायाम शिक्षक साथियों का अभिनंदन करते हुए आह्वान किया कि मार्च माह में होने वाले महासम्मेलन में सभी व्यायाम शिक्षको की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रांतीय पदाधिकारीयो को कार्य विभाजन कर जिला अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही सचिव ने अपने उद्बोधन में संगठन के विभिन्न मांगों से अवगत कराया और कोषाध्यक्ष ने आय- व्यय प्रस्तुत किया।छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के लिए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमे "छग स्कूल शिक्षा विभाग मे शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य सैधांतिक विषय के रूप में लागू करने तथा विद्यार्थियों को विषय विकल्प प्रदान करने का अवसर मिले" तथा 35 सालो से नियुक्त व्यायाम शिक्षक आज पर्यंत तक पदोन्नति नहीं हुई है और न ही क्रमोन्नति मिली है। उन्हें भी अन्य शिक्षकों के समान वनटाईम रिलेक्सेशन देते हुए छग स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी हायर सेकंडरी स्कूलो मे पदस्थ व्यायाम शिक्षको को व्याख्याता शारीरिक शिक्षक के पद का सृजन कर व्याख्याता शारीरिक शिक्षक बनाए जाय। इसी मूल मांग के साथ मार्च माह मे सम्मेलन कर छग शासन के विभिन्न कदावार मंत्रियों के आतिथ्य में महासम्मेलन होना तय हुआ है । धमतरी जिले के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा व सचिव राजकुमार सिन्हा ने आगन्तुको के लिए काफी व्यवस्था सुलभ कराई थी, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिन्हा तथा अभार प्रर्दशन श्रीमति आरती शुक्ला ने किया।

इस मिटींग में सरगुजा जिला के अध्यक्ष शौभिक दासगुप्ता, उपाध्यक्ष फ्रांसिस, कोषाध्यक्ष अनुज तिग्गा , लुण्ड्रा ब्लाॅक शिव भगत शामिल हुए साथ ही बलरामपुर व सुरजपूर जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए।