प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाएगा नि: शुल्क प्रशिक्षण : आदितेश्वर
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सत्र 2022-23 के विभिन्न खेलों का शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अब जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। जिसको देखते हुए सरगुजा बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव जी ने गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं खिलाड़ियों के परेशानियों के बारे में जानकारी लिया।
आदितेश्वर शरण ने बताया कि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में निशुल्क दिया जाएगा। जिससे आने वाले शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर बास्केटबाल, कार्फबाल, नेटबाल, मिनीगोल्फ, वुडबाल, स्पीडबाल, ड्राप रोबाॅल, और फैंसिग प्रशिक्षण दिया जाता है जिसे भी खिलाड़ी को प्रशिक्षण प्राप्त करना वहां बास्केटबॉल ग्राउंड पर संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान ग्राउंड पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह,अजय सिंह, हिमांशु जायसवाल, रजत सिंह एवं अनन्य वरिष्ठ खिलाड़ी स्थिति थे।
Leave a Reply