राष्ट्रीय ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलवाड़ा, राजस्थान में सरगुजा खिलाड़ीयों का उत्कृष्ट प्रदर्शन 12वीं सिनियर और 11 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप

रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलवाड़ा राजस्थान का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित था ।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ ड्राप रोबाॅल के टीम में सरगुजा जिला से 4 बालिका व 5 बालक भाग लिए थे। 12 वीं सिनियर व 11 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवर आल बालिका वर्ग में पहला और बालक वर्ग में दुसरा स्थान रहा जहाँ सरगुजा जिला के अंतरराष्ट्रीय ड्राप रोबाॅल खिलाड़ी कु. प्रियंका पैकरा सिंगल में- गोल्ड मेडल,

सोनल प्रिया लकड़ा गोल्ड मेडल, संजना रावत-गोल्ड मेडल , बालक वर्ग में विक्की मालाकार – गोल्ड मेडल डबल्स , आयुष चौबे – गोल्ड मेडल डबल्स,
श्वेता ठाकुर – सिल्वर मेडल,
ऋषव मिंज, शेखर जवाला प्रताप – ब्रांउज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया साथ ही सरगुजा जिला का भी नाम रोशन किया। यह सभी खिलाड़ीयों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर अभ्यास करते हैं। इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दिये – गौरव सिंह, रजत सिंह, रघुनाथ मुखर्जी, आबिद हुसैन, रविन्द्र सिंह, नितिन त्रिपाठी,


Comments

One response to “राष्ट्रीय ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलवाड़ा, राजस्थान में सरगुजा खिलाड़ीयों का उत्कृष्ट प्रदर्शन 12वीं सिनियर और 11 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप”

  1. Can provide a link mass to your website https://ztd.bardou.online/adm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *