बास्केटबाल* 1990 के आसपास
सरगुजा जिला में बास्केटबाल खेल का प्रचलन बहुत ही पुराना है। यह खेल सरगुजा जिला में निश्चित जगहों पर खेला जाता था। मुख्य तह बास्केटबाल खेल सरगुजा जिला अंतर्गत नवापारा में स्थित सेन्ट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में खेला जाता था, इसके अलावा पी. जी. कालेज  अम्बिकापूर में खेला जाता था।
     सरगुजा जिला के अन्तर्गत  के ब्लाक सीतापुर व राजपुर में खेला जाता था।

सरगुजा संभाग में मुख्य रूप से बास्केटबाल मिशनरी स्कुल व उनके संस्थाओं में खेला जाता था। उनके संस्थाओं में ही बास्केटबाल का ग्राउण्ड हुआ करता था।।

सरगुजा जिला में मल्टीपरपज़ (एडवर्ड ) स्कूल के प्रांगण में भी बास्केटबाल ग्राउंड था। मेरे अनुमति में स्कुल बनने के काॅफी बाद बास्केटबाल ग्राउंड बना होगा। सिमेन्टेड पोल पर लकड़ी के बत्ते से बोर्ड बना हुआ था।

मल्टीपरपज स्कूल 1980 के आपपास में बास्केटबाल ग्राउंड होगा ।

**मल्टीपरपज स्कूल की स्थापना आजादी से पूर्व महाराजा रामानुज शरण सिंहदेव ने वर्ष 1914 में की थी।**


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *